टांडा उड़मुड़ में कर्फ्यू के दौरान शादी करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पता चला है कि युवक चोरी-छिपे लुधियाना टांडा होते गुरदासपुर बारात लेकर पहुंचा था। शादी कर भी ली और फिर वापसी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने नवविवाहित दंपति के समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिरोजपुर, फाजिल्का में शांति है। कोई न तो बाहर निकल रहा और अगर कोई बाहर दूसरी जगह से आ भी जाता है ताे पुलिस बड़े प्यार से हाथ जोड़कर समझा रही है।
होशियारपुर: शादी से लौट रहे 20 लोगों पर केस