सरधना क्षेत्र के विधायक संगीत सोम द्वारा किया गया राशन वितरण

सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम द्वारा कोरोना वायरस के चलते हुए लोक डाउन और सरधना में लगाए गए कर्फ्यू के कारण लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए विधायक की ओर से राशन वितरित किया गया विधायक ठाकुर संगीत सोम के पीए  से मिली जानकारी के अनुसार  रविवार को  सैकड़ों लोगों को राशन वितरित किया गया( ph  9958758333 Ph (PA Nilesh)7217003333)
इस राशन वितरण में हर परिवार को 5 kg Rice 
5 kg आटा
5kg आलू
1kg दाल 
1kg नमक
1/2 लीटर देसी तेल सरसों का
1 साबुन का एक पूरा पैकेट बनाकर वितरण किया।